औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। विश्व मानवाधिकार दिवस पर बिहार पुलिस की सेवा से सेवानिवृत्त हुए धनराज मेहता ने राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन(एनएचआरओ) की सदस्यता ग्रहण की।
http://राजस्व कर्मचारी ने लगाया कैंप
संगठन द्वारा मानवाधिकार दिवस पर औरंगाबाद में आयोजित एक सादे समारोह में संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अभय वैद्य ने श्री मेहता को संगठन की सदस्यता प्रदान की। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि बिहार पुलिस की सेवा के दौरान श्री मेहता औरंगाबाद एवं गया जिले के कई थानों मे थानाध्यक्ष के पद को सुशोभित कर चुके है। वें आज भी किराए के मकान में रहते हैं।
रिटायर्ड दारोगा को सदस्यता देते एनएचआरओ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष
आज के युग में भी इनके जैसे ईमानदार और कर्मठ व्यक्ति कम ही देखने को मिलते हैं। उनके संगठन में आने से मानवाधिकारों की लड़ाई और तेज होगी। उन्होने कहा कि बिहार-झारखंड की अदालतों में मानवाधिकार संबंधित करीब 10 हजार से अधिक केस लंबित है। मानवाधिकार के मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए दोनो राज्यों में नार्थ ईस्ट के तर्ज पर सरकार को मानवाधिकार न्यायालय की शीघ्र स्थापना करनी चाहिए।