बारूण के 16 ग्राम कचहरियों का रिजल्ट आना शुरु, चार परिणाम घोषित, काजीचक से सुबोध, गोठौली से रीता, बर्डी खुर्द से गीता व कोचाढ़ से लीलावती सरपंच बनी

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार पंचायत आम निर्वाचन-2021 के तीसरे चरण में बारूण प्रखंड की 16 ग्राम कचहरियों का चुनाव परिणाम आना शुरु हो गया है।

औरंगाबाद शहर के किशोरी सिंहा महिला कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में ग्राम कचहरियों के पंच एवं सरपंच पदों की हो रही मतगणना में अबतक सरपंच पद के चार परिणाम घोषित किए गये है।

पहला परिणाम काजीचक से आया है, जहां से सुबोध कुमार सरपंच निर्वाचित हुए है। सुबोध को कुल 2900 मत मिले और उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जयनारायण राम को पराजित किया। जयनारायण को 770 वोट मिले। दूसरे परिणाम में गोठौली से रीता देवी 1691 मत प्राप्त कर सरपंच निर्वाचित हुई है। रीता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी देवमुनी देवी को पराजित किया। देवमुनी को 1118 मत मिले।

तीसरे परिणाम में बर्डी खुर्द से 1886 मत पाकर गीता गुप्ता सरपंच निर्वाचित हुई है। गीता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विमला देवी को पराजित किया। विमला को 1452 मत मिले। चाौथें परिणाम में 2482 मत पाकर लीलावती देवी कोचाढ़ से सरपंच निर्वाचित हुई। लीलावती के निकटतम प्रतिद्वंदी रानी देवी को 1539 मत मिले।