हिन्दी का सम्मान करें, देश का मान करें

खैरा,जमुई। हिन्दी दिवस के अवसर पर खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्व सेवा सहयोग समिति खैरा के तत्वावधान में मातृ भाषा हिन्दी दिवस के अवसर पर खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में युवक  को सम्मानित करते संस्था के सदस्य।
कार्यक्रम में युवक को सम्मानित करते संस्था के सदस्य।

आयोजित कार्यक्रम में अनिका कोचिंग संस्थान केतारीबांक के बच्चों ने भाग लिया।प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने बाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में चांदनी कुमारी, नंदनी कुमारी, सोनी कुमारी, अंजू कुमारी, कविता कुमारी एवं पूनम कुमारी के अलावे दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्व सेवा सहयोग समिति के सचिव दुष्यंत कुमार ने कहा कि हिन्दी भाषा का सम्मान करना ही राष्ट्र को मान करना होता है।समाजसेवी नरेश प्रसाद ने कहा कि हिन्दी भाषा ही हमे पूर्ण ज्ञान का बोध कराता है।इस अवसर पर कोचिंग संस्थान के संचालक अमित कुमार,सिंटू कुमार,चंदन कुमार, मनीष कुमार, के अलावे दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।