हसपुरा में खुले आठ नीरा बिक्री केंद्रों से भीषण गर्मी में लू के थपेड़ो से बेहाल लोगो को मिल रही राहत

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। हसपुरा प्रखंड में जीविका द्वारा मंगलवार को खोला गया शीतल पेय नीरा का आठ काउंटर भीषण गर्मी में लू के थपेड़ो से बेहाल लोगो को राहत देने लगा है। साथ ही यह पेय लोगो को स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक कर रहा है।

नीरा बिक्री के इन आठ काउंटर का शुभारंभ जीविका की प्रखंड परियोजना प्रबंधक सविता कुमारी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नीरा उत्पादक समूह के द्वारा नीरा स्टॉल खोला जा रहा है। इसके माध्यम से लोगों को नीरा उपलब्ध हो सकेगा। इस काउंटर पर शीतल नीरा उपलब्ध है।

साथ ही स्वास्थ्य एवं पोषण के ख्याल से भी नीरा का काफी महत्वपूर्ण है। हसपुरा प्रखंड में आठ स्टाल के माध्यम से शीतल नीरा का बिक्री की जा रही है। वही रोजगार के रूप में देखा जाए तो नीरा उत्पादक समूह से जुड़े लोगों को इसका सीधा फायदा होगा। गौरतलब है कि औरंगाबाद जिले में 33 स्टॉल के माध्यम से प्रतिदिन हजारों लीटर नीरा की बिक्री पूरे जिले में की जा रही है।