औरंगाबाद (लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता राजन सिंह का डॉक्टर बनने का सपना तो पूरा नही हो सका और वे विधान पार्षद बन गये। विधान पार्षद बनने के बाद उन्होने इस सपने का स्वरूप बदल डाला। सोंचा कि छात्र जीवन में मेडिकल की पढ़ाई करने अमेरिका जाने के लिए वीजा पाने से किसी कारणवश वंचित हो जाने से वे भले ही डॉक्टर नही बन सके लेकिन दूसरे बच्चों को तो डॉक्टर बना ही सकते है। इसी सोंच को धरातल पर उतारने के लिए ही वे मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना को मूर्तरूप दे रहे है।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)