विद्युत चोरी के विरुद्ध छापेमारी, पांच के विरुद्ध प्राथमिकी

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के सहायक विद्युत अभियंता सूर्य प्रकाश सिंह ने विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान हेतु टास्क फोर्स का गठन किया है। गठित टास्क फोर्स में पौथु के कनीय विद्युत अभियंता मो असगर अली, कनीय विद्युत अभियंता ग्रामीण संतोष कुमार, कनीय विद्युत अभियंता शहरी नीरज कुमार एवं अन्य बिजली मिस्त्री शामिल है।

टास्क फोर्स ने कोटवारा गांव में विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी की। छापेमारी में सुरेश यादव को एलटी लाइन से टोका फंसाकर विद्युत चोरी करते पकड़ा गया। उसके विरुद्ध 12983 रुपये फाईन करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया। रामप्रवेश सिंह एलटी लाइन से टोका फंसाकर विद्युत चोरी कर रहे थे, जिनके विरुद्ध 33663 रुपया फाइन करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया। अर्जुन सिंह एलटी लाइन से टोका फंसाकर विद्युत चोरी करते पकड़े गए, जिनके विरुद्ध 26852 रुपया का फाईन करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया।

जितेंद्र यादव एलटी लाइन से टोका फंसाकर विद्युत चोरी करते पकड़े गए जिनके विरुद्ध 26851 रुपये का फाईन करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया। अशोक कुमार एलटी लाइन से टोका फंसाकर विद्युत चोरी करते पकड़े गए जिनके विरूद्ध 26851 रुपये का फाईन करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया। छापेमारी अभियान से ग्रामीणों में हड़कंप मचा है। कनीय विद्युत अभियंता ग्रामीण ने बताया कि विद्युत चोरी के खिलाफ नियमित छापेमारी अभियान चलता रहेगा। सभी विद्युत उपभोक्ता ससमय विद्युत विपत्र का भुगतान सुनिश्चित करें। वैध विद्युत संबद्धता के साथ विद्युत का प्रयोग करें।