धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त, दो दुकानदारों पर प्राथमिकी

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के श्रम अधीक्षक द्वारा गठित धावा दल ने शनिवार को गोह थाना के डिहरी गांव में अजय बर्तन दुकान से 13 वर्षीय बालक एवं संतोष मिष्ठान भंडार से गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के शमशेरखाप गांव के नाबालिग को मुक्त कराया गया है।

दोनों बच्चों को बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है। मामले में श्रम अधीक्षक के निर्देश पर श्रम परिवर्तन पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद ने गोह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्राथमिकी में अजय बर्तन दुकान के मालिक रामध्यान साव एवं संतोष मिष्ठान के मालिक अशोक साव को आरोपित बनाया गया है। मामले में गोह थाना में कांड संख्या-123/22 दर्ज किया गया है। गोह थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों बच्चों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।