औरंगाबाद सिन्हा कॉलेज के लिपिक के ठिकानों पर छापा, आठ लाख के सोने-चांदी के जेवरात बरामद

  • लिपिक के नाम पर 13 बैंक एकाउंट, नौ एलआइसी पालिसी
  • जमीन के चार दस्तावेज, विदेशी नस्ल की दो गायें भी मिलीं

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो): आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने गुरुवार को औरंगाबाद के सच्चिदानंद सिन्हा कालेज के लिपिक मनोज कुमार के ठिकानों पर छापा मारा।

छापेमारी के दौरान लिपिक मनोज कुमार के आवास से 7.36 लाख मूल्य के स्वर्णाभूषण, 65 हजार रुपये के चांदी के आभूषण के साथ विदेशी नस्ल के दो गाय और अन्य संपत्ति बरामद की गई है। छापेमारी की कार्रवाई समाचार लिखे जाने तक जारी थी।

निगरानी ब्यूरो ने मनोज कुमार के खिलाफ आठ जनवरी को आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। विशेष कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद गुरुवार को सच्चिदानंद सिन्हा कालेज के लिपिक मनोज कुमार के आवास और कार्यालय में निगरानी की टीम ने एक साथ छापा मारा।

इनपर 74.98 लाख रुपये से अधिक आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप है।
छापेमारी के दौरान निगरानी को इनके आवास से 7.36 लाख मूल्य के स्वर्णाभूषण, 65 हजार रुपये के चांदी के आभूषण के साथ एसबीआइ मैक्स लाइफ में करीब नौ लाख रुपये निवेश के कागजात, 13 बैंक खाते, नौ एलआइसी पालिसी एवं तीन अन्य वित्तीय संस्थानों में निवेश के कागजात मिले।

इसके अलावा जमीन में निवेश के चार दस्तावेज, एलकेमिस्ट टाउनशिप में पत्नी आशा देवी के नाम पर निवेश के प्रमाण के साथ ही विदेशी नस्ल की दो गायें भी बरामद की गईं। तलाशी का कार्य आगे भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *