रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज शहर में विद्युत चोरी के विरुद्ध औरंगाबाद के वरीय विद्युत अधीक्षण अभियंता संजय कुमार, दाउदनगर के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार, एमआरटी औरंगाबाद के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार, एसटीएफ के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार, अजमत हुसैन, सहायक रफीगंज के विद्युत अभियंता सूर्य प्रकाश सिंह, रफीगंज शहरी के कनीय विद्युत अभियंता नीरज कुमार एवं विद्युत कर्मियों द्वारा छापेमारी अभियान चलाया।
सहायक विद्युत अभियंता सूर्य प्रकाश ने बताया कि शहर के पोस्ट ऑफिस गली के रवि कुमार के घरेलू परिसर में निरीक्षण किया गया। उसके द्वारा अवैध रूप से विद्युत मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। इसके कारण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 1 लाख 13 हजार 685 की क्षति हुई है। फाईन करते हुए निरीक्षण के बाद परिसर का लाइन बंद कर दिया। भीम सेन गली में महेंद्र प्रसाद के घर में निरीक्षण किया गया तो मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी किया पाया गया। उस पर 65 हजार 123 रुपये फाइन किया गया। साथ ही परिसर का लाइन भी बंद कर दिया गया। इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुनील पांडेय ने बताया कि विद्युत चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।