“पलायन रोको, नौकरी दो” पदयात्रा में बेगूसराय में शामिल हुए राहुल गांधी, बोले- बिहार अब चुप नहीं रहेगा, युवा और अन्याय नहीं सहेगा

कन्हैया कुमार ने उठाए बेरोजगारी, नशे और प्रदूषण के मुद्दे

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में आज कांग्रेस की “पलायन रोको, नौकरी दो” पदयात्रा का 23वां दिन ऐतिहासिक रहा। इस यात्रा में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल हुए और सुभाष चौक से हजारों समर्थकों के साथ कदमताल किया।

यात्रा के बाद राहुल गांधी इसकी तस्वीरें पोस्ट कर कहा कि बिहार के युवाओं में जोश है, कुछ कर दिखाने का – और सरकार के ख़िलाफ़ आक्रोश है, उन्हें अवसर और समर्थन नहीं दिलाने का। “पलायन रोको, नौकरी दो” यात्रा में आज बेगूसराय की सड़कों पर हज़ारों युवाओं की भावना, उनका कष्ट और संकल्प साफ़ दिखा। बेरोज़गारी और पलायन के खिलाफ ये आवाज़ अब बदलाव की पुकार बन चुकी है। बिहार अब चुप नहीं बैठेगा, युवा और अन्याय नहीं सहेगा – अपने अधिकार, रोजगार और न्याय की लड़ाई डट कर लड़ेगा।

यात्रा की अगुवाई कर रहे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बेरोजगारी, नशे की लत, गिरते जलस्तर और किसानों की जमीन अधिग्रहण जैसे ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरा। यह यात्रा भीतिहरवा गांधी आश्रम से शुरू होकर आज बेगूसराय के दिनकर गोलंबर पर समाप्त हुई।

राहुल गांधी का जोरदार स्वागत

राहुल गांधी के आगमन से बेगूसराय की जनता में जबरदस्त उत्साह देखा गया। सुबह आईटीआई मैदान में ध्वजारोहण के बाद यात्रा वीर कुंवर सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण से शुरू हुई। बाघा, कपस्या चौक, सुभाष चौक, बरौनी टाउनशिप गेट, जुबली पेट्रोल पंप, हरपुर, मोसादपुर, दौना और पपरोर होते हुए यह दिनकर गोलंबर पर समाप्त हुई। रास्ते में 500 घुड़सवारों ने एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के झंडे थामे, जबकि बुलडोजर से पुष्पवर्षा की गई। राहुल गांधी को फूल-गुलदस्ते भेंट करने के लिए लोग सड़कों पर उमड़ पड़े।

कन्हैया कुमार ने उठाए स्थानीय मुद्दे

यात्रा के बीच आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कन्हैया कुमार ने बेगूसराय के ज्वलंत मुद्दों को सामने रखा। उन्होंने कहा, “बच्चों में सूखे नशे की लत बढ़ रही है। स्कूल के मैदानों में सिरिंज मिलना आम हो गया है। सरकार रोजगार नहीं दे पाती तो नौजवानों को नशे की ओर धकेल रही है।” इसके साथ ही उन्होंने दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना का मुद्दा उठाया और कहा, “छात्रों को छोटे-छोटे काम के लिए दरभंगा जाना पड़ता है, जहां दलालों का बोलबाला है।”

कन्हैया ने बेगूसराय के गिरते जलस्तर और बढ़ते प्रदूषण पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “बेगूसराय दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल है। उद्योगों में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिलता, बदले में प्रदूषण झेलना पड़ता है।”
किसानों और सेना अभ्यर्थियों की आवाज
प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान रोहित कुमार ने जमीन अधिग्रहण में सरकारी मनमानी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “श्री बाबू के जमाने में किसानों को जमीन के बदले सम्मान और नौकरी मिलती थी, लेकिन अब बिना सहमति के जमीन छीन ली जाती है।” वहीं, सेना भर्ती के अभ्यर्थी वीर अवधेश यादव ने बताया कि मेडिकल और लिखित परीक्षा पास करने के बावजूद 1.5 लाख युवाओं को नौकरी नहीं मिली।

बिहार के नौजवानों का मंच

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा, “यह यात्रा सिर्फ कांग्रेस की नहीं, बल्कि बिहार के नौजवानों का मंच है। कोई भी अपनी समस्या लेकर शामिल हो सकता है।” राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने राहुल गांधी के स्वागत में जनता के उत्साह की तारीफ की और कहा, “बिहार के नौजवान अब सम्मान के साथ रोजगार को राजनीति का मुख्य मुद्दा बनाएंगे।”

जनता की मांगें और ज्ञापन

यात्रा के दौरान विभिन्न प्रभावित वर्गों ने राहुल गांधी को ज्ञापन सौंपे। बेगूसराय को प्रमंडल बनाने, बिहार में नौकरियों के लिए डोमिसाइल नीति लागू करने और पेंडिंग सेना भर्ती को पूरा करने की मांगें प्रमुख रहीं। हजारों की संख्या में छात्र-नौजवान, कन्हैया कुमार, शिव प्रकाश गरीब दास और वरुण चौधरी के नेतृत्व में शामिल हुए।

यात्रा में शामिल प्रमुख नेता

पदयात्रा में कांग्रेस सचिव देवेंद्र यादव, ब्रजेश पांडेय, एमएलसी रोहित कुमार, अभय कुमार सिंह, अमिता भूषण, रजनीकांत पाठक, रंजीत पंडित, गुंजन पटेल, घनश्याम सिंह, हलचल कुमार, जय मौर्य और विवेक कुमार सहित कई नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *