राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड ने मनाई पूर्व सांसद किशोरी सिन्हा की चौथी पुण्यतिथि

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड द्वारा शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह उर्फ छोटे साहब की पत्नी केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार की मां किशोरी सिंहा की चौथी पुण्यतिथि शहर की महादलित बस्ती में मनाई गई।

https://liveindianews18.in/18-vehicles-involved-in-illegal-sand-mining-seized/

इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने किया। कार्यक्रम में महादलित बच्चों के बीच पढ़ने की सामग्री, मिठाई और चॉकलेट का वितरण किया गया। पठन-पाठन सामग्री पाकर बच्चें खुश नजर आए। इस मौके पर सल्लू ने कहा कि किशोरी सिंहा का महादलित परिवार के बच्चांे से उनका लगाव था।

आजादी के 28 साल बाद वें पहली महिला सांसद बनी। उनके जीवनकाल तक उन्होने कांग्रेस पार्टी को बिहार में काफी मजबूत किया। वैशाली क्षेत्र के विकास में उनका अहम योगदान रहा। उनका लालगंज के जगन्नाथ बसंत गांव में मायका था। उन्होंने दो बार 1980 और 1984 में वैशाली लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। उनके नाम पर औरंगाबाद में आज भी महाविद्यालय और हाई स्कूल है। वें आज भी हम लोगों के दिल मे हैं। उनकी कमी हमेशा खलती है। कार्यक्रम में मो. जुल्फिकार, छोटू कुमार, जितेंद्र कुमार, रंजन कुमार, टिक्का खान, सुनील कुमार, अभिषेक कुमार, सन्नी कुमार, पवन कुमार एवं राहुल कुमार आदि शामिल रहे।