बेगूसराय : बिहार के भीतिहरवा गांधी आश्रम से शुरू हुई “पलायन रोको नौकरी दो” पदयात्रा अपने 22वें दिन बेगूसराय पहुंच चुकी है। कल, 7 अप्रैल 2025 को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस पदयात्रा में शामिल होंगे। वे बेगूसराय में एक नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करेंगे। इस यात्रा में पेंडिंग सेना भर्ती के सैकड़ों नौजवान भी हिस्सा लेंगे, जो सेना भर्ती के सभी एग्जाम पास करने के बावजूद नियुक्ति से वंचित हैं।

प्रेस वार्ता में नेताओं ने रखी मांगें
रविवार को बेगूसराय के जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में AICC सचिव व बिहार प्रभारी देवेंद्र यादव, NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास और जिला कांग्रेस अध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने हिस्सा लिया।
देवेंद्र यादव ने कहा, “राहुल गांधी का बेगूसराय आगमन जनता में उत्साह पैदा कर रहा है। वे बिहार के युवाओं के पलायन और सम्मान के मुद्दे पर आवाज उठाएंगे। यह यात्रा बेरोजगारी और पलायन के खिलाफ एक बड़ा कदम है।”
वरुण चौधरी ने बेगूसराय में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मांग उठाई। उन्होंने कहा, “बेगूसराय बिहार का औद्योगिक नगर है, जहां आसपास के जिलों से बच्चे पढ़ने आते हैं, लेकिन यहां कोई विश्वविद्यालय नहीं है। हम सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्थापना की मांग करते हैं। 11 अप्रैल को पदयात्री अपनी मांगों के साथ पटना में मुख्यमंत्री से मिलेंगे।”
शिव प्रकाश गरीब दास ने जोर देकर कहा, “यह यात्रा सिर्फ कांग्रेस की नहीं, बल्कि बिहार के हर उस छात्र और नौजवान की है जो शिक्षा और रोजगार के साथ सम्मान चाहता है। डोमिसाइल नीति हमारी पार्टी के एजेंडे में शामिल है, ताकि बिहार के छात्रों को नौकरियों में प्राथमिकता मिले।”
अभय कुमार सिंह सार्जन ने कहा, “दिनकर की धरती पर राहुल गांधी का आगमन हमारे लिए गर्व की बात है। हम मांग करते हैं कि बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय बने, ताकि छात्रों को शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े। कल की यात्रा को भव्य बनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है।”
यात्रा में कौन-कौन शामिल?
प्रेस वार्ता में पलायन रोको नौकरी दो यात्रा के मीडिया इंचार्ज डॉ. पीयूष रंजन झा, जिला कांग्रेस प्रवक्ता रंजीत कुमार और यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार भी मौजूद थे। यह यात्रा बिहार में पलायन और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों को उठाने के लिए शुरू की गई है।
बेगूसराय में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मांग
बेगूसराय में सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोलने की मांग लंबे समय से उठ रही है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह कदम न केवल स्थानीय छात्रों को उच्च शिक्षा के अवसर देगा, बल्कि पलायन को रोकने में भी मदद करेगा।
11 अप्रैल को पटना में होगा समापन
पदयात्रा 11 अप्रैल को पटना पहुंचेगी, जहां पदयात्री अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। इन मांगों में सेंट्रल यूनिवर्सिटी, डोमिसाइल नीति, और पेंडिंग सेना भर्ती के नौजवानों को नियुक्ति शामिल है।