औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। राहुल गांधी ब्रिगेड ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बिहार विभूति डा. अनुग्रह नारायण सिंह के पौत्र पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह व वैशाली की पूर्व सांसद किशोरी सिन्हा के पुत्र केरल के पूर्व राज्यपाल व पूर्व सांसद निखिल कुमार सिंह को कांगे्रस पार्टी का बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग की है।
यह मांग करते हुए कांग्रेस नेता मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने कहा कि निखिल कुमार ने राजनीतिक विरासत के साथ अपने दम पर भी राजनीतिक पहचान बनाई है। कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के लिए सिर्फ जाति मापदंड नहीं होना चाहिए। यह जरूरी है कि प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले व्यक्ति में संगठन और नेतृत्व की क्षमता हो और वह बिहार के जातीय एवं क्षेत्रीय संतुलन को समझता हो।
कहा कि मुझे विश्वास है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी सिर्फ जाति के आधार पर नहीं, बल्कि पार्टी के हित को ध्यान में रखकर निर्णय करेंगे। कहा कि ऐसे किसी व्यक्ति को अध्यक्ष बनाना चाहिए, जो सबको साथ लेकर चल सके। इसके लिए पहले नेताओं के साथ विचार-विमर्श होना चाहिए। इसके अलावा कांगेस नेता रंजन कुमार, दीपक कुमार, मुन्ना कुमार, छोटू सिंह, पंकज कुमार, विजय कुमार, मो. जुल्फेकार, शहाहाबुद्दीन उर्फ नन्हे, मो. हसीब, मो. क्युम, मो. खुर्शीद हाजी, मो. नेहाल, मो. इमरोज, मो. नाजिस, मो. नेजामुदीन, मो. डबलू एवं मो. लाडला ने भी निखिल कुमार को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की मांग की है।