रफीगंज वारियर्स ने एमपीआइएस देव को पांच विकेट से हराया

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। देव के राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय में खेले जा रहे जिला जूनियर क्रिकेट लीग में शनिवार को रफीगंज वारियर्स ने ओशामा के अर्द्धशतक के बदौलत मगध पब्लिक इंटरनेशल स्कूल देव को पांच विकेट से पराजित कर दिया।

मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी देव की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 125 रन बनायाी। देव की ओर से रुपेश ने 40, प्रियांशु ने 27 तथा रंजन ने 22 रन बनाया। रफीगंज की ओर से तानिश ने तीन तथा विवेक, इमरोज एवं अमन ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रफीगंज की टीम ने 14.4 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया।

T-20 Bihar Cricket League

ओशामा ने 54, विवेक ने नाबाद 29 तथा इमरोज ने 18 रन बनाये। देव की ओर से दिव्यम ने तीन तथा अभिषेक एवं प्रसून ने एक-एक विकेट लिए। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार रवि ने बताया कि इस लीग में कल मां उमंगेश्वरी क्रिकेट क्लब मदनपुर एवं अंबुज क्रिकेट एकेडमी दाउदनगर के बीच मैच खेला जाएगा। आज के मैच के अम्पायर अंशु कुमार एवं योगेन्द्र तथा स्कोरर सोनल कुमार थे।