स्वच्छता रैंकिंग में बिहार टाॅप आया रफीगंज सीएचसी, मिलेगा कायाकल्प पुरस्कार

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सार्वजिक स्वास्थ्य संस्थानों में साफ-सफाई और संक्रमण रोकने के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई महत्वाकांक्षी कायाकल्प योजना के सभी पारा मीटर्स पर बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शत-प्रतिशत खरा उतरा है। यही वजह है कि यह स्वास्थ्य केंद्र राज्य स्तरीय रैंकिंग में बिहार टॉप आया है।

साफ-सफाई और स्वच्छता के उच्च मानकों को हासिल कर रैंकिंग में नंबर वन आने के लिए रफीगंज के इस अस्पताल को अब कायाकल्प पुरस्कार से नवाजा जाएगा। गौरतलब है कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 15 मई, 2015 को ‘कायाकल्प’ नाम से एक राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम को लॉन्च किया था। इसके तहत स्वच्छता, साफ-सफाई और संक्रमण नियंत्रण के उच्च मानकों को हासिल करने वाले जिला अस्पतालों, उप-मंडलीय अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर को उनके कार्यों के आधार पर सम्मानित किया जाता है।

कायाकल्प योजना ने सरकारी अस्पतालों के बीच काफी ज्यादा उत्साह और एक सकारात्मक प्रतियोगिता को बढ़ाया है। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों के मन में गर्व और स्वामित्व लेकर आया है और इससे उच्च मानक तक पहुंचने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की संख्या में लगातार धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है। इस उपलब्धि से अस्पताल के कर्मी गौरवान्वित है। वही सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए इसका क्रेडिट अस्पताल के चिकित्सको, स्वास्थ्य कर्मियों एवं आउटसोर्सिंग एजेंसी के कर्मचारियों को दिया है।