रफीगंज ने महुआवा के 15 रन से हरा शील्ड पर कब्जा जमाया

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर के दिहुली क्षत्रीय खेल मैदान में खेले जा रहे कमात क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का फाईनल मैच रफीगंज और महुआवां के बीच खेला गया।

मैच में रफीगंज ने महुआवां की टीम को 15 रन से पराजित कर शिल्ड पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच का उद्घाटन रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे प्रमोद सिंह ने फीता काट कर किया। उद्घाटन मैच रफीगंज और महुआवां के बीच खेला गया। पहले टॉस जीत कर रफीगंज की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाबी पारी में उतरी महुआवां की टीम ने मैच पर पकड़ बना कर रखा। 9 वें ओवर से रफीगंज ने लगातार अटैकिंग बॉलिग की और लगातार विकेट चटकाते रहें। 13 वें ओवर में महुआवां की टीम 92 रन बना कर ऑल आउट हो गई और हार का सामना किया। टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रबड़ा को मैन ऑफ दी मैच का खिताब तथा मैन ऑफ दी सीरिज का खिताब रामाधार सिंह को दिया गया। विजेता टीम को प्रमोद सिंह ने बड़ा कप देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर समाजसेवी प्रमोद सिंह ने क्षेत्र के सम्मानित 82 बुजुर्गों को अंग वस्त्र और माला पहनाकर समानित किया। विजेता टीम को प्रमोद सिंह ने 21 हजार रुपया और उप विजेता टीम को 11 हजार रुपया नगद इनाम राशि देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रमोद सिंह ने कहा कि खेल से समाज में समरसता का माहौल बनता है। साथ ही अनुशासन का सिख मिलता है। इस अवसर पर महुआवां पैक्स अध्यक्ष निरज सिंह चैहान उर्फ छोटू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि कमलेश चैधरी, अमित कुमार, निखिल सिंह, रामलायक सिंह, प्रो. संतोष सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रणधीर सिंह, विपिन सिंह, विनय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया रामनाथ सिंह, मिथलेश तिवारी, दवेवंश सिंह, अनन्त सिंह उर्फ गुरु जी, शिवदीप यादव, सुनील सिंह, प्रो. धर्मेंद्र सिंह, ब्रजेश सिंह कमिटी के अध्यक्ष गुडू सिंह, सचिव शशि सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।