कोरोना की दूसरी लहर में आपात स्थिति से निपटने हेतु QMRT Team का गठन

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमण में अप्रत्याशित वृद्धि के मद्देनजर औरंगाबाद जिले में कोरोना के खतरे से बचाव हेतु किसी प्रकार की आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए क्विक मेडिकल रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है।

यह टीम औरंगाबाद समाहरणालय सभाकक्ष स्थित जिला नियंत्रण कक्ष में कार्यरत रहेगी। टीम का मुख्य दायित्व अल्प सूचना पर त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना होगा।

टीम का वरीय प्रभारी जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गोविंद चौधरी को बनाया गया है तथा जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार को प्रभारी पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है।