बिजली चोरी करने वालों पर गिरी गाज , जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज

अम्बा औरंगाबाद। अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले लोगों पर बिजली विभाग पैनी नजर बनाए हुए हैं। जिसे लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को कनीय विद्युत अभियंता कुटुम्बा श्री निराला ने छापेमारी दल का गठन कर ग्राम पंचायत डुमरी के दरियापुर और कर्मडीह गांव में छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान आठ लोग अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़े गए। इन लोगों पर जुर्माना लगाते हुए बिजली चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दरियापुर गांव के मधु यादव कौशल्या देवी और केदु यादव बिजली विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन काटे जाने के बावजूद अवैध कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग कर रहे थे। वहीं कर्मडीह निवासी रामचंद्र यादव, रागिनी बैठा , रामप्रवेश पांडेय, अरुण पांडेय, रामाधार यादव मीटर बायपास कर बिजली का उपयोग कर रहे थे। विद्युत विभाग द्वारा मधु यादव पर 22025 रुपया, कौशल्या देवी पर 21728 रूपया, केदु यादव पर 15611 रुपया, रामचंद्र यादव पर 28058 रूपया, रागिनी बैठा पर 12392 रूपया, रामप्रवेश पांडेय पर 7284 रूपया, अरुण पांडेय पर 23609 रूपया तथा रामाधार यादव पर 27092 रुपया जुर्माना लगाया गया है।