मदनपुर में निकली पल्स पोलियो प्रतिरक्षण जागरुकता रैली

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। 29 से 3 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान को घर घर पहुंचाने और एक भी बच्चा पोलियो खुराक से बंचित नहीं रह जाए, को लेकर लोगो में जागरुकता के लिए शनिवार को यहां डाॅक्टरो एवं स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गयी।

http://जमीन विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट, कई घायल, दस नामजद, एक गिरफ्तार

रैली को मदनपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्यनारायण प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली में आंगनबाड़ी सेविका, आशा, फेसिलिटेटर और महिला पर्यवेक्षिकाओ ने भाग लिया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि पोलियों खुराक पाने से एक भी बच्चा छुट नहीं जाए, इसके लिए सभी लोगो का दायित्व बनता है कि घर घर जा कर कर्तव्यनिष्ठा से एक एक जीरो से छह वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलाए।

रैली को रवाना करते मदनपुर पीएचसी के प्रभारी

इस दौरान यूनिसेफ के ब्लॉक मोबलाइजेशन कोआर्डिनेटर दीपक सिन्हा, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक धीरेन्द्र सिंह और ब्लॉक हेल्थ मैनेजर नेहा सिन्हा आदि उपस्थित रहे। पोलियो के इस अभियान को देखते हुए यूनिसेफ के बीएमसी और केयर के प्रखंड प्रबंधक ने आंगनबाड़ी सेविकाओं से पोलियो अभियान से संबंधित जागरूकता को लेकर बात की। साथ ही यह करना सुनिश्चित किया कि अभियान के दौरान कोई भी बच्चा किसी भी हाल में वंचित न रह जाए क्योंकि हमें 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को इसमे शामिल करना है जिससे उनका भविष्य स्वास्थ्य के कारण अधर में न लटके। आज का सुरक्षित बच्चा ही कल का एक स्वस्थ नागरिक बनेगा।