कैंप लगाकर किसानों को कृषि कनेक्शन देगी बिजली विभाग,जाने कहां लगेगा कैंप

कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत सभी किसानों को बिजली विभाग के द्वारा यह जानकारी दिया गया है कि
दिनांक19/02/24 दिन सोमवार को बिजली ऑफिस हरदत्ता में तथा 20/02/24 दिन मंगलवार को कुटुंबा प्रखंड परिसर में कृषि कनेक्शन हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया है,
कृषि कार्य हेतु अवैध रूप से मोटर चलाने के कारण किसानों में छापेमारी के दौरान प्राथमिकी दर्ज एवं जुर्माना होने का डर बना रहता है,
किंतु अब साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, ऊर्जा विभाग, बिहार
द्वारा किसानों को बिना मीटर के, नया कृषि विद्युत संबंध प्रदान कर रही है.
अतः सभी किसानों से आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आयोजित कैंप में आकर,साथ में दिए जा रहे फॉर्म भरकर तथा
इस आवेदन फार्म के अतिरिक्त निम्न दस्तावेज सहित बिना मीटर के नया कृषि विद्युत संबंध प्राप्त करें. उन्हें ऑनलाइन माध्यम से कैंप में ही नया विद्युत संबंध प्राप्त हो जाएगा, साथ ही इसके लिए आवेदक को ,कोई भी राशि नहीं जमा करना है.

  1. आधार कार्ड की प्रति
  2. जमीन रसीद की प्रति
  3. फोटो (एक )
  4. .संलग्न किए जा रहे आवेदन (भरा हुआ एवं हस्ताक्षरित
  5. किसान रजिस्ट्रेशन की छाया प्रति