औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद नगर भवन में मंगलवार को बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 के तहत राजसात वाहनों की नीलामी की गई।
उत्पाद अधीक्षक सीमा चैरसिया ने बताया कि इस दौरान कुल 145 वाहनों में से 26 वाहन की नीलामी की गई जिसमें शेष बचे 119 वाहनों की पुनः नीलामी 21 जनवरी को की जाएगी। बताया कि दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र में 19 जनवरी को 46 वाहनों की नीलामी दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय स्थित कोषागार भवन में की जाएगी।
नीलामी के बाद शेष बचे वाहनों को पुनः 22 जनवरी को नीलाम किया जाएगा। नीलामी में भाग लेने की अंतिम तिथि 20-21 जनवरी तक है। नीलामी सूची में अंकित वाहनों को संबंधित थाने में जाकर देखा जा सकता है। नीलामी से संबंधित अन्य सभी जानकारी के लिए सदर, दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय एवं अधीक्षक मद्य निषेध कार्यालय औरंगाबाद से संपर्क किया जा सकता है।