गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह के अमारी पंचायत के बाजितपुर गांव में जल जमाव और कीचड़ लोगों की मुसीबत बना हुआ है।
15 वर्षो से लगातार इस गांव को विकास के नाम पर सिर्फ ठगा गया है। यह स्थिति तब है जब सरकार नाली गली का निर्माण कार्य तेजी से करा रही है पर अभी तक इस गांव के लोग नाली गली से वंचित हैं।
इस टोले के रहने वाले रमण सिंह, राजेश्वर सिंह, ललन सिंह, रामाधार सिंह एवं सुनील कुमार बताते है कि जल जमाव के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने गांव में ईंट सोलिंग और नाली का निर्माण कराने की मांग की है।