मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। मदनपुर प्रखंड के दधपी की एक साधारण परिवार की एक बेटी ने अपने मेहनत परिश्रम के बदौलत बिहार पुलिस सेवा में दरोगा बन न केवल गांव समाज का नाम रौशन की है।
कौन कहता है कि बेटी भार होती है,बेटी भार नहीं बल्कि परिवार का गौरव होती है।इस बात की चरितार्थ मदनपुर प्रखंड के दधपी गाँव निवासी उषा मिश्रा एवं अखिलेश मिश्रा के सुपुत्री प्रियंका मिश्रा ने साबित कर दिखाया है। इनका चयन बिहार पुलिस सेवा के दरोगा में हुआ है।गांव में रह कर कम संसाधनों के बावजूद अपने हौसला से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया।
आज उनकी सफलता पर परिवार और पूरा गांव अपने आपको गौरवान्वित महसुस कर रहा है।दधपी निवासी अखिलेश मिश्रा के सिर्फ तीन बेटियां है।बड़ी बेटी अमृता मिश्रा ने दो वर्ष पूर्व भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत हुई।दुसरी बेटी प्रियंका ने बिहार दरोगा में बाजी मारी।वहीं छोटी बेटी अनुराधा मिश्रा ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लगी हुई है।
बेटियों के सफलता और हौसला को देखते हुए माता पिता ने इन शब्दों का इजहार करते हुए कहा है कि
बेटी को बेटा बना पालो, तो ये इतिहास छु लेगी।
किया विश्वास बेटी पर, तो ये विश्वास छु लेगी
कभी जीवन में बेटी को नजर अंदाज मत करना,
जरा सा पंख खोलोगे, तो ये आकाश छु लेगी
बधाई देने वालों में संज्ञा समिति अध्यक्ष जगनारायण पाठक, बिनोद पाण्डेय, रामनाथ पाठक,साकेत मिश्रा, अशोक पांडेय,ज्ञानदत पाण्डेय, प्रोफेसर दिनेश प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार, समाज सेवी मुंशी मेहता आदि शामिल है।