गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह प्रखंड के तेयाप स्थित गांधी मोड़ के पास निजी कोचिंग सेंटर का सुभारम्भ हवन पूजन के साथ शुक्रवार को किया गया। इस दौरान कोविड-19 गाइड लाइन का पालन किया गया।
हवन पूजन में डॉ विश्वजीत विद्यालंकार व बृजेश कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया। कोरोनाकाल को देखते हुए स्थानीय छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर गांव में ही कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया जिसमें 6वी से 10वी तक के छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
इस अवसर पर कोचिंग के संचालक मुरली मनोहर जोशी ने बताया कि इसी स्थान पर 4 वर्षों से एसआर स्कूल चलाया जा रहा था जहां कोरोना काल को देखते हुए स्थानीय बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने को लेकर दूरदराज नहीं जाना पड़े इसको लेकर गांव में ही कोचिंग संस्थान का शुभारंभ किया गया है। इस मौके पर डॉ अनुज कुमार मुकेश कुमार संजय सिंह चंदन कुमार हरिकेश कुमार एस आर एस आर स्कूल के दर्जनों बच्चे शामिल हुए।