समस्याओं के निदान व संगठन की मजबूती पर विचार के लिए प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न 

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निदान एवं संगठन की मजबूती पर विचार के लिए प्रारंभिक शिक्षक संघ की औरंगाबाद जिला कमिटी की एक बैठक रविवार को शहर के धरनीधर रोड स्थित कन्या मध्य विद्यालय में संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने की जबकि संचालन संघ के जिला जिला मीडिया प्रभारी अशोक पांडेय ने किया। बैठक में संघ के प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव विनय यादव, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष उदय कुमार, जिला सलाहकार मनोज कुमार एवं जिला कार्यालय सचिव सुबोध सुमन ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षकों को अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए संघ के बैनर तले एकजुट रहने की आवश्यकता है। जब तक शिक्षक गोलबंद नहीं रहेंगे तब तक वह समस्याओं से निजात नहीं पा सकते हैं | सरकार की दोहरी नीति से बिहार के लाखों प्रारंभिक शिक्षक आर्थिक, मानसिक, शारीरिक प्रताड़ना झेल रहे हैं। नियोजित शिक्षकों ने जो मुकाम पाया है, वह संघ के सतत संघर्ष का परिणाम है।

पुरानी पेंशन लागू करने, प्रोन्नति का लाभ देने, राज्यकर्मी की भांति सभी सुविधा लागू करने समेत कई प्रमुख मांगें हैं जिसको लेकर राज्यव्यापी आंदोलन करने की जरूरत है। साथ ही इसको लेकर जल्द ही राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा। जिला कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार हैं। शिक्षकों को हर एक काम के लिए पैसे की मांग की जाती है। नियोजित सहित नियमित शिक्षकों के कोई काम के लिए महीनों महीनों तक कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। जीओबी शिक्षको का 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि सहित एरियर का भुगतान संघ द्वारा जैसे एकमुश्त भुगतान करवाया गया उसी तरह एसएसएस शिक्षको का भी एरियर एकमुश्त कराया जाएगा। बैठक में नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान एवं सेवा पुस्तिका संधारण की स्थिति, बकाया भुगतान हेतु आवंटन की अद्यतन स्थिति, भुगतान की स्थिति, प्रोन्नति हेतु सामूहिक निर्णय, कार्य योजना, अनुकंपा नियुक्ति, अनुग्रह राशि, इपीएफ से मिलने वाले लाभ, अप्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन भुगतान,15 प्रतिशत वेतन वृद्धि में व्याप्त त्रुटि, नवनियुक्त शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशको का वेतन भुगतान, ऐच्छिक स्थानांतरण हेतु महिला शिक्षिकाओं को एकजुट करने, संघ के सदस्यता की अद्यतन स्थिति व व्यापक कार्य योजना, प्रखंड, अनुमंडल, जिला संघ में नए एवं सक्रिय नेतृत्व को लाने तथा मजबूत करने हेतु व्यापक रणनीति तैयार करने सहित संघ की मजबूती हेतु सदस्यता अभियान अविलंब पूर्ण करते हुए नवनियुक्त शिक्षक तथा शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक को संघ से जोड़ने का कार्य सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान शशि रजक, नबीनगर सचिव सुधीर कुमार सिंह, देव सचिव संजय पांडेय, ओबरा अध्यक्ष राकेश रंजन, सचिव प्रभात कुमार, दाउदनगर सचिव आलोक कुमार, बारुण कोषाध्यक्ष रविशंकर कुमार एवं राजेन्द्र राम आदि मौजूद थे।