घर में चल रही थी बेटी की शादी की तैयारी, बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच घर खाक

रामपुर-परसिया में भयंकर अगलगी मेंदो दर्जन जानवर झुलसकर मरे, तीन लाख की नगदी जली

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के इटार पंचायत के रामपुर परसिया गांव में रविवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लगने से पांच घर राख हो गये। आग की लपटो के काफी तेज होने के कारण ग्रामीण आग पर काबू पाने में असफल रहे।

घटना की सूचना मिलते ही करीब एक घंटे बाद औरंगाबाद से फायर ब्रिगेड की टीम एवं स्थानीय थाना की अग्निशमन टीम ने काफी समय बाद आग पर काबू पाया। तबतक तीन गाय, तीन भैस,18 बकरी के बच्चें झुलसकर मर गये। साथ ही पांचों घर मे रखा सारा फर्नीचर, अनाज, कपड़ा एवं कुछ नगद रुपये भी जलकर राख हो गये। रफीगंज के उप प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव ने बताया कि रामपुर परसिया गांव में ब्रह्मदेव यादव, सूर्यदेव यादव, कइल यादव, मनदीप यादव एवं बुधनी कुंवर के घर में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी।

दोपहर में तेज धूप एवं हवा के कारण आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करना पड़ा।तबतक दो दर्जन जानवर सहित घर का सारा सामान एवं तीन लाख नकद जलकर राख हो गया। सूर्यदेव यादव के घर में बच्ची की शादी के लिए तैयारी चल रही थी। उनका तीन लाख नगदी भी जलकर राख हो गया। आग लगने से दो दर्जन जानवर के अलावे लाखो का फर्नीचर, 80 मन चावल, 85 मन गेंहू,100 मन रब्बी फसल, कपड़ा, बर्तन भी जल गया। लोगों के समक्ष अब दयनीय स्थिति ही गयी है। इस दौरान पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार, राजदेव यादव, रविन्द्र यादव, रंजीत यादव, रणविजय कुमार, नागेन्द्र यादव सहित कई ग्रामीण आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे रहे।