औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में देव कार्तिक छठ पर्व के आयोजन को लेकर प्रारंभिक बैठक की।
बैठक में बताया गया कि दुर्गा पूजा के बाद अगली बैठक आयोजित कर इस संबंध में विस्तृत चर्चा की जायेगी।
बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत कुमार, एसडीपीओ सदर गौतम शरण ओमी, भूमि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी सह डायरेक्टर डीआरडीए बालमुकुंद प्रसाद एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।