अल्पसंख्यक कल्याण बालक छात्रावास में प्रवेश हेतु करे ऑनलाइन आवेदन, मिलेगा एक हजार प्रतिमाह व खाद्यान्न

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के अल्पसंख्यक कल्याण बालक छात्रावास में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि प्रवेश के इच्छुक छात्र अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के पर जाकर फार्म भर सकते हैं। प्रवेश पत्र फार्म की हार्ड कॉपी जिला अल्पसंख्यक कल्याणया छात्रावास अधीक्षक कार्यालय में जमा की जा सकती है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि जिले के छात्र जो एक अनुमोदित प्लस टू शिक्षण संस्थान या तकनीकी शिक्षण संस्थान में पढ़ रहे हैं, वे ही छात्रावास में प्रवेश के लिए पात्र हैं।

इच्छुक छात्र जल्द से जल्द ऑनलाइन फार्म भरें ताकि छात्रावास में आवासीत हो और आसानी से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। छात्रावास में रहने वाले छात्रों को मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना के तहत प्रति छात्र एक हजार रुपये प्रतिमाह तथा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण खाद्यान्न योजना के तहत 9 किलो चावल और 6 किलो गेंहूं मुफ्त दिया जाता है।