दो माह पहले खुला पौथू का नवसृजित उप डाकघर सुविधाविहीन

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड के पौथू में नवसृजित उप डाकघर का उदघाटन हुए दो माह बीतने के बावजूद यहां मिलने वाली सुविधाएं अब तक नदारद है।

क्षेत्र के लोगों को रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, स्टाम्प एवं बैंकिंग की सुविधा अबतक नही मिल पा रही है। फेयर प्राइस एसोशिएशन के जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर के प्रयास से पौथू में दो माह पहले उप डाकघर खोला गया था,जिसका पिन कोड-824126 है। 17 अप्रैल को राज्यसभा सांसद द्वारा उदघाटन भी किया गया था।

उद्घाटन से ग्रामीण काफी खुश थे क्योंकि सभी तरह की पोस्टल सेवाए अब पौथू में ही उपलब्ध होनी थी लेकिन अबतक ऐसा नही हुआ। अबतक यहां डाक रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, पोस्टल बैंक, स्टाम्प की सुविधा उपलब्ध नही हो पाई है। करीब 400 आरडी एकाउंट बन्द होने के कगार पर आ चुके है। इतना ही नहीं उप डाकघर में बैठने के लिए पर्याप्त उपस्कर भी नही है।