पंचायत चुनाव के चौथे चरण में रफीगंज में 339 बूथों पर मतदान 20 अक्टूबर को

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बिहार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2021 के चाौथे चरण में बुधवार को रफीगंज प्रखंड में होनेवाले मतदान की तैयारी सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई।

प्रखंड में जिला परिषद की 03, मुखिया के 23, सरपंच के 23, पंचायत समिति सदस्य के 33, वार्ड सदस्य के 327, पंच के लिए 327 पद के लिए चुनाव आहूत है। इसके तहत मुखिया पद से 238, पंचायत समिति सदस्य के लिए 261, सरपंच के लिए 160, वार्ड सदस्य के लिए 1596 एवं पंच के लिए 638 सहित कुल 2893 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। वार्ड सदस्य के पांच एवं पंच के 101 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित है। वही पंच के 08 पद रिक्त रह गये है।

मतदान के लिए कुल 339 मतदान केंद्र बनाए गए है। रफीगंज थाना क्षेत्र में 101 मूल तथा 09 सहायक मतदान केंद्र, कासमा थाना क्षेत्र में 94 मूल तथा 02 सहायक मतदान केंद्र एवं पौथु थाना क्षेत्र में 62 मूल तथा एक सहायक मतदान केंद्र बनाए गए है। इसके लिए 210 भवन में एक मतदान केंद्र, 55 भवन में दो मतदान केंद्र तथा 04 भवन में तीन तीन मतदान केंद्र के अलावा छह चलंत मतदान केंद्र है। निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि सारी तैयारी पूर्ण है। सभी केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है। गड़बड़ी करने वालो पर कड़ी कार्रवाई होगी। रफीगंज के आरबीआर स्कूल में कंट्रोल बनाया गया है। इस बीच मतदानकर्मियों को चुनाव सामग्री के साथ औरंगाबाद से रफीगंज के लिए रवाना किया गया। रवानगी के पूर्व वरीय अधिकारियों ने उन्हे ब्रीफ किया।