देवकुंड में थानाध्यक्ष ने ली क्लास, छात्रों का बढ़ाया हौसला

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह के देवकुंड पुलिस प्रशासन की ओर से स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत देवकुंड स्थित गंगाधारी उच्च विद्यालय एवं राम शरण यादव कॉलेज में गुरुवार को विद्यार्थियों को सफलता के गुर सिखाए गए।

इस दौरान विभिन्न पहलुओं व पुलिस की भूमिका के संबंध में अवगत कराया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने स्वयं टीचर की भूमिका निभाते हुए शिक्षा के विभिन्न पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लगभग एक घंटे तक शिक्षा के विभिन्न आयामों को विस्तार से बताया और लगन के साथ पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रो को बेहतर शिक्षा हासिल कर भारत के चंहुमुंखी विकास में अपने दायित्वों का निर्वहन करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करें।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि सफलता पाने के लिए ज्यादा समय पढ़ाई में देने के साथ साथ खेलकूद में भी रूचि ले। थानाध्यक्ष ने छात्रो से रूबरू होते हुए उनसे शिक्षा से संबंधित कई सवाल भी पूछे, जिसे सहजतापूर्वक विद्यार्थियों ने जवाब दिया। इस मौके पर शिक्षक रबिन्द्र कुमार सिंह, रमेश सिंह, भैरो दयाल सिंह, रमेश कुमार, रबिन्द्र कुमार, नवल किशोर सिंह, मुसर्रफ अली, प्रफुल कुमार सिंह, बाकेबिहारी सिंह, दीपू व स्कूल के शिक्षक के अलावा पुलिस के जवान व कई महिला कॉस्टेबल सहित सैकड़ो बच्चें मौजूद थे।