औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बालू के अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए औरंगाबाद जिला प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।
इसी क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दाउदनगर एवं ओबरा थानाध्यक्ष ने संयुक्त रुप सें ओबरा प्रखंड के डिहरा घाट एवं नवनेर घाट का निरीक्षण किया। इसके अलावा बारुण प्रखंड के बालू घाटों पर भी पुलिस प्रशासन द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान बारुण थाना द्वारा अवैध बालू से लदे दो ट्रक को जब्त किया गया।
संध्या में पुनः छापेमारी के दौरान अवैध बालू खनन करते पकड़े गए कुल 7 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि आगे भी अवैध बालू कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह का अभियान आगे भी लगातार चलाया जाएगा।