Police ने 100 किलो जावा महुआ किया नष्ट

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड के चरकावां ऊपरीडीह भुईया बिगहा में रफीगंज पुलिस ने लगभग 50 घरों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 100 किलो जावा महुआ को निकालने के क्रम में स्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया।

थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने बताया कि चरकावां उपरीडीह भुईयां बिगहा में शराब निर्माण के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। जानकारी मिली कि महुआ शराब बनाई जा रही है। सूचना पर एसआई भगवान सिंह, धर्मेंद्र कुमार, एएसआई लोकेश सिंह, सुनीता देवी एवं पुलिस बल की टीम गठित कर शुक्रवार को छापेमारी अभियान चलाया गया।

अभियान में विभिन्न घरों से जमीन के अंदर रखा गया जावा महुआ निकालने के दौरान के लगभग 100 किलो विनष्ट हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि भुईयां बिगहा में लगातार छापेमारी की जाएगी। ग्रामीणों को चेताया कि शराब नहीं बनाये, अन्यथा पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।