औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। ओबरा थाना क्षेत्र में पूर्णाडीह स्थित पेट्रोल पंप पर पम्प के नोजल कर्मी की पिछले माह 20 जून को हुई हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है।
पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पूर्णाडीह पेट्रोल पंप के नोजल कर्मी दाउदनगर थाना के करमा कला निवासी विक्रम कुमार की हत्या पेट्रोल पंप के काउंटर के बगल के कमरे में कर दी गयी थी। इस मामले में मृतक के भाई राजू कुमार ने पेट्रोल पंप के मालिक एवं अन्य दो के विरुद्ध हत्या करने के आरोप में भादवि की धारा 302/34 के तहत ओबरा थाना में कांड संख्या-252/22 दर्ज कराया था।
मामले के अनुसंधान में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त विधि विरुद्ध दो किशोरो तथा पूर्णाडीह निवासी गोविन्द कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस के समक्ष घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि तीनों ने अन्य 3 अभियुक्तों के साथ मिलकर पेट्रोल पंप के नोजल कर्मी से 65 हजार रुपये लूटकर उसकी हत्या की थी।
लूट की रकम में हिस्से के रूप में अभियुक्त गोविन्द कुमार को 2 हजार तथा विधि विरुद्ध दोनो किशोरो को क्रमशः 5 हजार एवं 3 हजार रुपये प्राप्त हुए थे। तीनों के पास लूटे गये रूपये में से कुल 3,500 नगदी एवं दो मोबाईल बरामद किया गया है। अन्य तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मामले का अभी अनुसंधान जारी है। प्रेसवार्ता में दाउदनगर के एसडीपीओ कुगार ऋषि राज एवं ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी भी मौजूद थे।