मधुबनी (गोपाल कुमार)। जिले के ललमनियां पुलिस ने अपने ही पुत्र के हत्यारा पिता शिवनाथ यादव को पंजाब के ससनगर जिलांतर्गत सिटीखारा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 19 अप्रैल 2020 को थाना क्षेत्र के मालिन गांव निवासी गिरफ्तार आरोपी ने अपने ही 6 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार की अपनी दादी चंदेश्वरी देवी तथा चाचा बिजेंद्र यादव से मिलकर बिजली का करंट लगवाकर हत्या करवा दिया था।
मृतक की मां द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में अस्पष्ट कहा गया है कि उनके पति मृतक पुत्र को नज्याज औलाद बताकर हमेशा प्रताड़ित किया करता था। वे लोग मिलकर उनके मृतक पुत्र को हत्या से चार दिन पहले टायर गाड़ी के नीचे रखकर हत्या का प्रयास किया था लेकिन बाल बाल बच गया। थाना अध्यक्ष गुलाम सरवर के अनुसार इन्हे पकड़ने के लिए दिल्ली तथा पंजाब के कई ठिकानों पर छापेमारी कि थिलेकिं छापेमारी से पहले वे जगह बदल लिया करता था। बता दे की मृतक की दादी चंदेश्वरी देवी तथा चाचा बिजेंद्र यादव को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जो अभी जेल में ही बन्द है।