अम्बा (औरंगाबाद)। मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान में प्रखंड क्षेत्र के थानों ने रविवार को बड़े पैमाने पर शराब के साथ तस्कर एवं शराबियों को गिरफ्तार किया। अंबा थाना की पुलिस ने छापेमारी कर ग्राम पंचायत तेलहारा अंतर्गत भरत बीघा गांव निवासी अश्लोक भुईयां को पांच लीटर महुआ निर्मित शराब के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया। यह कार्यवाही पीएसआई दिनेश कुमार ने की। वहीं दूसरी कार्यवाही में अम्बा थाने की पुलिस ने शराब के नशे में धुत नौगढ़ सैदपुर गांव निवासी ज्ञानी सिंह एवं मझौली गांव निवासी अनुज सिंह को मंझौली से गिरफ्तार किया। यह कार्यवाही अकाश कुमार ने की।
ढिबरा थाना की पुलिस ने गस्ती के दौरान रविवार की सुबह 9:30 बजे बेढ़ना नहर पुल के समीप से अंग्रेजी शराब जप्त की। तस्कर अल्टो कार में 58. 5 लीटर बीयर, 18 लीटर रॉयल स्टेज, 9 लीटर b7 स्टेबल रिजर्व 7.5 लीटर ब्लेंडर प्राइड सुमित कुल 94 लीटर शराब लेकर उक्त पथ से गुजर रहे थे जहां पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। इस कार्यवाही में शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर की पहचान माली थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमदाही गांव निवासी अमरजीत कुमार एवं औरंगाबाद जिला के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नागा बीघा गांव निवासी सत्येंद्र यादव के रूप में हुई है। यह कार्यवाही पीएसआई चंदन दास ने की।
सिमरा थाना की पुलिस ने गस्ती के दौरान रविवार की सुबह आठ बजे अंग्रेजी शराब लेकर पैदल जा रहे धंधेबाज को बैरांव गांव के समीप मुख्य सड़क से गिरफ्तार किया। धंधेबाज की पहचान गोह निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है। जांच के क्रम में धंधेबाज के पासे 375ml की 2 बोतल रॉयल स्टेज, 750ml की एक बोतल सिग्नेचर तथा साबिर 700ml की चार बोतल ब्लेंडर प्राइड अंग्रेजी शराब बरामद हुई। यह कार्यवाही थानाध्यक्ष ने की।