पुलिस ने फिर बरामद किया 190 केन बम समेत आतंक का सामान

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अति नक्सल प्रभावि औरंगाबाद जिले में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में माओवादियों के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे स्पेशल ऑपरेशन में बुधवार को सीआरपीएफ एवं कोबरा बटालियन की टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) मुकेश कुमार के नेतृत्व में छ्करबंधा के जंगलों में सतत अभियान के दौरान लडूईया पहाड़ एवं बंसाडिह से आतंक के सामानों की बरामदगी की है।

बरामद सामानों में केन बम 190पीस, खाली केन 45 पीस, सिलिंडर 06, विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट-20 किलो, पौलिथिन बैग 200 पीस,

6 पौलिथीन सीट काला रंग का (08/04फीट का) 06 पीस, 7 एमसिल 100 पीस शामिल है।

बरामद सामानों को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। अग्रेतर कार्रवाई और छापामारी अभियान लगातार जारी है।