पंचायत चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 नक्सली गिरफ्तार, 59 लोगों पर सीसीए

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद सदर प्रखंड में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 15 पंचायतों के लिए 6 पदों पर होने वाले मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की लेकर पुलिस प्रशासन ने जमकर तैयारी की है।

एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कांबिंग ऑपरेशन किया जा रहा है। पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण कराने को लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके तहत 2 हार्डकोर नक्सली पकड़े गए हैं।

आर्म्स सत्यापन का कार्य तेजी से चल रहा है। अभी तक चुनाव के मद्देनजर 7906 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है। सीसीए एक्ट के लिए 92 लोगों का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन 59 लोगों के विरुद्ध सीसीए लगाया गया है। जिले में 20729 लीटर शराब और 89 वाहन जब्त किए गए हैं।