दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से पीएनबी बैंक अनिश्चितकालिन बंद

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। शहर में थाना के सामने पंजाब नेशनल बैंक के दो स्टॉफ को कोरोना पॉजिटिव आने से वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के द्वारा सूचना जारी करते हुए यह उल्लेख किया की बैंक अनिश्चितकालिन बंद रहेगा।

बंद बैंक

बैंक बंद होने से ग्राहकों को काफी परेशानी हुई। सोमवार को जब ग्राहक बैंक आय तो सूचना पढ़कर दंग रह गए और कहा कि हम्लोगो की इस बात की सूचना नही थी पैसा निकासी करने के लिए आए थे जब ऐसी सुचना देखें तो हमलोग आश्चर्चकित हो गए।