#PMKVY 3.0: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पर लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग में लरनेट स्किल्स सह प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी के उपस्थिति में बच्चों ने लिया भाग ,

लाइव स्ट्रीमिंग में भाग लेते बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी सह सेंटर हेड कविराज कटारिया और बच्चे

नई दिल्ली/विद्या भूषण शर्मा (लाइव इंडिया न्यूज़ 18 )प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY 3.0) का तीसरा चरण शुक्रवार को शुरू हुआ.जिसमें लरनेट स्किल्स सह प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के बच्चों ने भी भाग लिया इसके तहत देश के युवाओं को रोजगार के लिए स्किल सिखाए जाएंगे. इस योजना के तहत युवाओं को 300 से ज्यादा स्किल पाठ्यक्रम उपलब्ध होंगे. PMKVY 3.0 योजना की शुरुआत कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय की मौजूदगी में हुई.

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय

इस कार्यक्रम में कौशल विकास और उद्यमिता राज्यमंत्री आर के सिंह भी मौजूद थे. PMKVY 3.0 के तहत योजना की 2020-21 की अवधि के दौरान आठ लाख लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इसपर 948.90 करोड़ रुपये खर्च होंगे.कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की कुशल भारत मिशन की प्रमुख योजना PMKVY 3.0 के तहत कौशल विकास को ज्यादा डिमांड आधारित बनाने पर ध्यान है.

मंत्रालय ने बयान में कहा कि पीएमकेवीवाई 3.0 में जिला कौशल समितियों को जोड़कर एक नई पहल की शुरुआत की गई है. इस योजना के तीसरे चरण का उद्देश्य जिला कौशल समितियों (DSCs) को मजबूत बनाना और साथ ही मांग आधारित कौशल विकास को बढ़ावा देना है.कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने बयान में कहा कि PMKVY 3.0 को 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के 717 जिलों में शुरू किया गया है. यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कदम है. बयान में कहा गया है कि इस योजना का क्रियान्वयन अधिक विकेंद्रीकृत तरीके से किया जाएगा और इसमें राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और जिलों की ज्यादा जिम्मेदारी होगी. बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति जहां व्यावसायिक प्रशिक्षण पर केंद्रित है, वहीं पीएमकेवीवाई 3.0 शुरुआती स्तर पर युवाओं को वोकेशलन ट्रेनिंग देगी, जिससे वे उद्योग से जुड़े अवसरों का लाभ उठा सकेंगे. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री पांडेय ने कहा कि युवाओं को अगर सही मार्गदर्शन मिले, प्रशिक्षण मिले तो युवा अपने-अपने क्षेत्रों में महारथ हासिल करने में कामयब होंगे.इस  कार्यकर्म में  लाइव स्ट्रीमिंग के द्वारा साउथ दिल्ली से लरनेट स्किल्स सह प्रधानमंत्री कौशल केंद्र  के बच्चों ने भी भाग लिया. इस कार्यकर्म के मौके पर दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के सांसद श्री रमेश बिधूड़ी  भी मौजूद रहे उन्होंने भी सभी बच्चों को इस योजना के बारे में विस्तार से बतया और प्रोत्साहित किया और उन्होंने बोला की आप और लोगों को भी इस योजना के बारें बताएं और इस योजना से जोड़े इस सेन्टर के संचालक कविराज कटारिया जी ने भी बच्चों को सम्बोधित करते हुए इस योजना  के बारे सही जानकारी दी और इसकी विशेषता बतया।