महंगाई व बेरोजगारी को गंभीरता से ले पीएम : उमेश यादव

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। जन अधिकार युवा परिषद(लोकतांत्रिक) के प्रदेश सचिव उमेश कुमार यादव ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है।

कहा कि आज पूरे देश में सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई एवं बेरोजगारी है। पिछले दो साल से पूरे देश की जनता कोरोना महामारी को लेकर मंदी से टूट चुकी है। महंगाई से जनता त्राहिमाम कर रही है लेकिन आज महंगाई पर मोदी जी बोलने के लिए तैयार नहीं है।

एक पार्टी के जिम्मेवार पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करता हूं कि महंगाई और बेरोजगारी को गंभीरता से लेते हुए कुछ ठोस कदम उठाएं।