पीएम मोदी ने की वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, वैक्सीन बर्बादी रोकने पर जोर

नई दिल्ली। देश में तेजी के साथ वैक्सीनेशन कार्यक्रम जारी है, इस बीच कई राज्यों से वैक्सीन बर्बादी की भी खबरें सामने आ रही हैं, जिसे लेकर केंद्र सरकार गंभीर है। वैक्सीन की आपूर्ति और कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को समीक्षा की। इस दौरान देश भर में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम और वैक्सीन बर्बादी को रोकने के लिए भी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

वैक्सीन निर्माताओं को मदद पहुंचा कर उत्पादन वृद्धि पर जोर

समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को वैक्सीनेशन कार्यक्रम से संबंधित एक विस्तृत प्रस्तुति दी। इस दौरान उन्हें देश में वैक्सीन की उपलब्धता और उसकी आपूर्ति बढ़ाने संबंधी रोडमैप की जानकारी दी गई। इसके अलावा देशभर में वैक्सीन निर्माताओं को मदद पहुंचा कर उत्पादन वृद्धि किए जाने संबंधी विषय से भी अवगत कराया गया। बैठक में पीएम को बताया गया कि सरकार इनकी मदद कर उत्पादन यूनिट स्थापित करने, वित्तीय सहायता देने और कच्चा माल मुहैया कराने में मदद कर रही है।

प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं से जुड़े वैक्सीनेशन कार्यक्रम की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देशभर में वैक्सीन की बड़ी मात्रा में बर्बादी भी हो रही है। इसे कम करने के लिए कदम उठाने चाहिए।

वैक्सीन आपूर्ति की आगामी स्थिति पर भी हुई चर्चा

अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को तकनीकी फ्रंट पर भी हो रही प्रगति की जानकारी दी, जिससे लोगों का टीकाकरण करवाना आसान बनाया जा रहा है। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को टीका आपूर्ति की आगामी स्थिति के बारे में भी जानकारी दी। उन्हें यह भी बताया गया कि राज्यों से इस जानकारी को जिला स्तर तक पहुंचाने को कहा गया है, ताकि लोगों को असुविधा न हो।

इस बैठक में रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव, स्वास्थ्य सचिव और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया।

इनपुट-PBNS/हिन्दुस्थान समाचार