केंद्र प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों से पीएम ने किया सीधा संवाद

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केन्द्र प्रायोजित विभिन्न कार्यक्रमों के देशभर के लाभुकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया।

इस दौरान औरंगाबाद नगर भवन में जिले के सभी प्रखंडों से आए विभिन्न योजनाओं के लाभुकों ने मंच पर आकर अपने अनुभवों को साझा किया। संवाद कार्यक्रम में औरंगाबाद के विधायक आनंद शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, डीआरडीए के डायरेक्टर बालमुकुंद प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अनीशा भारती, डीपीएम स्वास्थ्य मनोज कुमार, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी नगर निकायो के कार्यपालक पदाधिकारी, मनरेगा के डीपीओ विजय सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

संवाद कार्यक्रम में लाभुकों से प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण एवं शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण एवं शहरी), जल जीवन अभियान अमृत योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर चर्चा की गई।