मधुबनी(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड के स्थानीय सामुदायिक केंद्र में रविवार को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों ने कुष्ठ रोगियों से घृणा नहीं करने तथा उनके उपचार एवं सेवा करने का संकल्प लिया।
सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० विजय मोहन केसरी ने सभी चिकित्सकों, नर्सों एवं अन्य स्टाफ को संकल्प दिलाया। अपने संबोधन में डॉ० केसरी ने कहा कि बापू कुष्ठ रोगियों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते थे। वे और उनके साथी इसे मानवता की सेवा समझते थे।
चिकित्सा पेशा के लोगों को तत्परता पूर्वक कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उनकी चिकित्सा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग असाध्य नहीं है। इसके संबंध में भ्रांतियों को दूर किया जाना चाहिए। डा महेंद्र शर्मा तथा शीतल प्रसाद गुप्ता आदि ने भी विचार व्यक्त किए।