मदनपर में काउंसिलिंग में हुआ 8 शिक्षकों का नियोजन

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर प्रखंड में दो पंचायतों में शिक्षक नियोजन के लिए अनुग्रह उच्च माध्यमिक विद्यालय में काउंसिलिंग का आयोजन किया गया।

महुआवां पंचायत में 14 शिक्षक का नियोजन होना था जिसमें 6 अभ्यर्थियो का काउंसिलिंग हो सका। 8 पद रिक्त रह गया जबकि घटराईन पंचायत में 5 शिक्षकों का नियोजन होना था जिसमें 2 अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग हुआ और 3 पद रिक्त रह गया। शिक्षक नियोजन काउंसिलिंग सशस्त्र पुलिस बलो के चाक चैबंद सुरक्षा में शांतिपूर्ण और निष्पक्षता से काउंसिल किया गया। बीडीओ कुमुद रंजन और बीईओ ललन प्रसाद सिंह के देखरेख में घटराईन पंचायत के मुखिया संजय कुमार यादव और महुआवां पंचायत के मुखिया अनुज भुईयां तथा पंचायत सचिव और दो शिक्षक के द्वारा अभ्यर्थियो का काउंसिलिंग किया गया।

सर्वाधिक अंक के आधार पर नियोजन किया गया। शिक्षक बहाली को लेकर ग्राम पंचायत महुआवां में कुल छः अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में भाग लिया जिसमें अमृता कुमारी , सुरभि आर्या,गिता कुमारी, मो.इम्तियाज अंसारी, ऋषि रंजन कुमार, एवं नंदन कुमार शामिल हुए। वही घटराईन पंचायत में शिक्षक काउंसिलिंग में दो अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया। हरेराम सिंघानिया, एवं अशोक कुमार शामिल हुए। शिक्षक काउंसलिंग में सहयोगी बीआरपी संतोष कुमार, विजय कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार,विन्देश्वरी वर्मा, आपरेटर अरविंद कुमार, शिक्षक राजीव वर्मा, हैदर अली मौजूद थे।