औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद शहर के भास्कर नगर में बराटपुर से गांधी मैदान जाने वाली सड़क का निर्माण नहीं होने से आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसी रोड में देवी मंदिर भी है। मंदिर में देवी मां की प्रतिदिन पूजा-अर्चना होती है। लोग सुबह से शाम तक मंदिर में दर्शन करने जाते हैं लेकिन सड़क का निर्माण नही होने के कारण बरसात में लोगो को कीचड़ से होकर जाना पड़ता है। सड़क पर जलजमाव के कारण वाहन से आने-जाने वाले लोग कई बार गिरकर घायल भी हो चुके हैं। बरसात के दिनों में इस सड़क से आवागमन पूरी तरह से आवागमन बाधित हो जाता है।
इस सड़क से महुआ शहीद, भास्कर नगर, मेहतर टोली आदि मुहल्लों से महिलाएं मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाती हैं। हद तो यह है कि इसी वार्ड में नगर परिषद के मुख्य पार्षद का भी घर है। मुहल्ले के निवासियों का कहना है कि इस सड़क के निर्माण के मामले में वार्ड पार्षद का रवैया सौतेला हैं। मुहल्लेवासियों ने कहा कि नगर परिषद जल्द से जल्द सड़क की निर्माण नहीं कराता है तो हम लोग डीएम और मुख्यमंत्री से जनता दरबार में जाकर रोड के लिए आमरन अनशन करेंगे।