लोगों में वैक्सीन के प्रति मन में बैठा डर हो रहा दूर, पूर्व मुखिया समेत दर्जनों ने ली कोरोना वैक्सीन

हसपुरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। कोरोना के दूसरे लहर की आहट के साथ आम लोग सचेत हो गये है। फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनैशन के बाद आम लोग सीनियर सिटीजन वैक्सीन के लिए रेफरल अस्पताल पहुंच रहें है। धीरे-धीरे वैक्सीन के प्रति मन में बैठा डर दूर हो रहा है।

मंगलवार को प्रखंड के दर्जनों लोगों ने वैक्सीन लिया। वैक्सीन लेने आये अहियापुर पंचायत के पूर्व मुखिया मृत्युंजय कुमार शर्मा सहित हसपुरा बाजार के चैराही रोड निवासी अयोध्या प्रसाद, गुलाबी देवी ने वैक्सीन लिया। पूर्व मुखिया ने कहा वैक्सीन लेकर हम सुरक्षित महसूस कर रहें है।

वैक्सीन पर किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं दें। अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लें। वैक्सीन लेने के बाद भी सावधानी बरतना है। जबतक दूसरा टीका नहीं लग जाये। अस्पताल प्रबंधक शाहीन अख्तर ने लोगों से अपील किया कि 60 वर्ष से ऊपर व 45 वर्ष से ऊपर के गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति वैक्सीन जरूर लगवायें।