पेंशनरों ने टीवी एक्टर राव रणविजय सिंह को किया सम्मानित

ओबरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। पेंशनर दिवस पर पेंशनरों क्षेत्रीय नवोदित भोजपुरी व टीवी कलाकार राव रणविजय सिंह को समानित किया।

https://liveindianews18.in/200-pouches-of-mahua-liquor-recovered-from-bike/

पेंशनर समाज के अध्यक्ष डॉ. विवेश पांडेय एवं सचिव त्रिवेणी पांडेय समेत अन्य पूर्व शिक्षकों ने अभिनेता को समानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर रणविजय ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि एक अच्छे राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। इसलिए शिक्षक को समाज का निर्माता कहा जाता है।

गौरतलब है कि राव रणविजय सिंह ओबरा प्रखंड के एक छोटे से कस्बे विशुनपुरा के रहने वाले है। वह 2009 से रंग मंच से जुड़े है और कई भोजपुरी टीवी धारावाहिक के अलावा चैनल पर प्रसारित कार्यक्रम के दर्जनो एपिसोड में अपनी भूमिका निभा चुके है।