गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। पेंशनर समाज की गोह शाखा द्वारा रविवार को पेंशनर भवन में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए गोह के विधायक भीम कुमार सिंह को आयोजको ने फूलो का हार के साथ अंग वस्त्र देकर समानित करते हुए कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामऔतार सिंह ने की जबकि संचालन प्रेमचंद्र तिवारी ने किया। अतिथियों का स्वागत छात्रा ब्यूटी कुमारी, सुजाता कुमारी एवं प्रेरणा कुमारी ने स्वागत गीत संगीत से किया। इसके बाद मुख्य अतिथि का पेंशनर समाज ने अभिनंदन पत्र देकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष जगन्नाथ सिंह ने कहा कि समाज मे बुजुर्गों को जो परेशानी हो रही है, वह समाज के लिए ठीक नही है।
उन्होंने विधायक से कहा कि किसानों को जो पूर्व में उनके द्वारा उपजाए गए अन्न का न्यूनतम मूल्य मिलता था, वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समय से बंद कर दिया गया। उन्होंने विधायक से इस लेकर आवाज उठाने का आग्रह किया। वही मुख्य अतिथि ने कहा कि पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष जगन्नाथ सिंह को कार्यक्रम में देखरेख खुशी हुई। मैं चाहूंगा कि अगले वर्ष तक पेंशनर भवन का निर्माण कराने का हरसंभव प्रयास करूंगा ताकि आने वाला समय मे यहां जो कार्यक्रम हो वह भव्य हो। उन्होंने मार्च तक 14 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके बाद पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष ने उन्हें पुनः माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कई सदस्यों ने पेंशनरों की कई समस्याओं को रखा। कार्यक्रम में प्रेमचंद तिवारी, शिक्षक अजय कुमार, जिला पार्षद प्रतिनिधि श्याम सुंदर, अनिरुद्ध विश्वकर्मा उर्फ दिलीप ,ललन चैरसिया, नंदलाल यादव, कपिल सिंह, नवल किशोर सिंह, श्याम नारायण राम, निरंजन प्रसाद सिंह, रामव्यास यादव, देवदीप राम, नागेंद्र सिंह चंद्रवंशी, सतीश उपाध्याय, ब्रह्मदेव सिंह, नागेश्वर राम, अमरेश कुमार, बृजमोहन राम, सुरेंद्र सिंह, रामलखन सिंह, भूषण शर्मा, सतेंद्र यादव, रमाकांत सिंह, रामाश्रय सिंह, सुनील कुमार, संजय कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।