रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज थाना मे अंचल अधिकारी अवधेश कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय एवं इंस्पेक्टर पवन कुमार की उपस्थिति मे होली एवं शबे बारात को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वैसे लोगों का बहिष्कार करें जो समाजिक वातावरण को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। शराब का प्रयोग न करें, अगर कोई करता है तो इसकी सूचना थाना को तथा मद्य निषेध के टॉल फ्री नंबर दें। कहा कि होली का पर्व पुराने गिले शिकवे खत्म करने का पर्व है, आपस में किसी भी तरह का कोई गिला शिकवा हो तो उसे खत्म कर गले मिलें।
इस अवसर पर शाएक अहमद खां, राजद नेता नुरुल होदा खां, मुखिया रणजीत यादव, विवेक कुमार सिंह, भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, संजय गुप्ता, संजय योगी, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह, जाप के प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी, रवींद्र सिंह, मंटू शर्मा, मुखिया विनोद कुमार मेहता, मुखिया आलमगीर आलम, लड्डू खां, मुखिया प्रतिनिधि सरयू चैधरी, पूर्व मुखिया प्रदीप चैहान, अब्दुल्लाह सिद्दिकी, मंटू शर्मा, कामता पासवान, चंन्द्रेवर भगत एवं सत्येंद्र यादव आदि मौजूद थे।